logo

मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर पकड़ी गई लाखों की संदिग्ध दवायें तीन गिरफ्तार

उन्नाव। जिलाधिकारी उन्नाव व सहायक आयुक्त औषधि लखनऊ मंडल के निर्देशन पर मुखबिर की गोपनीय सूचना पर शनिवार देर शाम को कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र में औषधि निरीक्षक सीतापुर नवीन कुमार व औषधि निरीक्षक उन्नाव अजय कुमार संतोषी ने मय पुलिस बल के साथ छापेमारी की। जिसमे वाहन संख्या UP78DJ6332 Honda Amaze चालक सहित तीन अभियुक्त कोडिनयुक्त maxcoff सिरप के1560 बॉटल के साथ पकड़े गए जिसका कुल मूल्य लगभग 190000 रुपए है।

अभियुक्तों से पूछताछ के उपरांत उनके बताए गए स्थान पर छापा डाला गया, जहां पर उपरोक्त अभियुक्तों के पास से बिना लेबल के सिरप की कुछ बॉटल भी बरामद की गई। इनके पास लगभग 600 खाली बोतल भी मय कैप बरामद की गई। उपरोक्त अभियुक्तों के पास सीलिंग मशीन भी बरामद की गई । मौके पर औषधियों के दो नमूने लिए गए, जिन्हें जांच एवं विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा। 

इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट व अन्य आईपीसी की धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज कर तीनों अभियुक्तो गौरव व सोनू व वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध विवेचना उपरांत ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के तहत परिवाद दाखिल किया जाएगा। इस दौरान उपनिरीक्षक रोहित कुमार, उपनिरीक्षक अबू मोहम्मद कासिम सहित कांस्टेबल मुकेश मिश्रा, कृष्णा प्रताप मौजूद रहे। 

4
17544 views